बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं मैंने कहा जी तब सर को आप मेरे घर आ जाईए चाय पीते हैं मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार पांच साल बाद गौना होता है गौने के पहले
मे ऐक वयापारी ऊधार लेकर शुरू किया बिजनेस कोबिड 19 के लोक डाऊन के बाद चालू किया काम बिन सोचे समझे ले लिया जी ऐस टी नमबर अब हर महीने रिटर्न भरने का रहता था सिरदर्द खैर प़ाईवेट कंपनी मे लिया था काम जहां काम करना हो गया है हराम भाई साहब कुछ अनपढ़ जाहिल बन गये सुपरवाइजर कुछ है पढे लिखे इंजीनियर जो चलते है ऐक घंमड लेकर समझते है कंपनी मेरे बाप कि है. मेरे दादा नाना कि है. ठेकेदार है अपना गुलाम जिसका करना है काम तमाम पैसा कमाकर नहीं जाऐ कसम से करने नहीँ दूगा काम निकालूँगा कमिया नही दूगा पूर कारड नहीं होगा पैमंट रहेगा बैचैन । यह तो कंपनी के सटाफ कि बात है ठेकेदार का काम तमाम है. लेवर रोज छेड़छाड़ कर दबी जुवान से कहती है भाई साहब पैमंट कब मिलेगा मेरा भी घर परिवार है ठेकेदार बढे विश्वास से आज कल कह कह टाल रहा है पर ऊसे है पता मे छूठ बोल रहा हू । जी ऐस टी विभाग से टेलीफोन आता है भाई आप का रिटर्न जमा नही है शाशन के नियम सख्त है रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा कर चोरी का मुकदमा काएम होगा जेल यात्रा होगी जग हसाई होगी पुलिस पेलम पाल करेगी खैर डरकर ठेकेदार अपनी संपत्ति