Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

Featured Post

सूर्य का प्यार चांदनी से कहानी

 बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं  ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ  हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं  मैंने कहा जी  तब सर को आप मेरे घर आ जाईए  चाय पीते हैं  मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले  उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार...

न.....ही

अरे ओ विधाता अरे ओ दाता अरे ओ मेरे जीवन के श्रेष्ठ अनमोल रत्न जरा सुन क्या कह रहा मेरा यह मन कल तेरी अचानक बगैर किसी आभास के एक अनजानी अनदेखी अनसुनी हृदय को तार तार कर झनझना देने वाली तेरी संगीत मय अति सुरेली अति पावन आवाज जो औरों कि चीख सी लगी पर तुम्हारी चीख मय न...ही मेरे मन मेरे तन मेरी आत्मा को इस प्रकार तृप्त कर दिया मानों सदियों का प्यासा पपीहा स्वाति नक्षत्र में अपनी प्यास बुझा पाया। हारा थका सा मन दिन भर का भूखा-प्यासा तन ऐसे शान्त हो गया ऐसे भर गया जैसे अब कुछ आवश्यकता ही न रही हो जाने आज पराये नव घर में तेरी उपस्थिति पा तेरा आदर देख में ऐसे भागा मैंने सब वह किया जो में नहीं कर सकता था तेरे कारण वहां लोगों ने ज्यादा जाना ज्यादा पूछा तो वो में था क्यों कि उस दिन में भूल गया था कि मैं हूं भी मुझे सिर्फ तेरा हा तेरा ही ध्यान रहा वहां सैकड़ों आए गये पर तेरे अलावा वहां कोई नहीं दिखा न जाने कितनी बातें वहां होई होंगी कितनी बातें उठी होगी पर तेरे मुखारविंद से निकली न....ही के अलावा मैने कुछ नहीं सुना जब वहां से चला तब तेरे अंतर में बसी तेरे मुख से निकली न...ही  ऐक अनजानी अनदेखी ...

निराला प्यार

 प़भु तेरी प़ेम भरी मुस्कान से तेरी प़ेम से भरी जवान से में हृदय से धन्य हो गया चाहें जब चाहे जहां सुन्दर सुहावने स्वप्न में खो गया यदि तू नहीं होता ये तेरा स्नेह नही होता कब का हार गया होता कब का इस नश्वर संसार से मुंह मोड़ कर चला गया होता ओ प़भु यहां तो सब कुछ धोखा हैं सारे संबंधों ने जबरदस्ती  किन्हीं स्वार्थों के खातिर रोका हैं में इन सब को तेरे कारण जान गया  पहचान गया । और सिर्फ सिर्फ तुझे अन्तर मन से मान गया क्यों कि तूं ही इन सभी में यत्र तत्र आकर कभी परेशान कर  कभी संतावना दे शब्दों से तसल्ली बांधता है कभी दोस्त बन सारे जीवन  साथ देने का यकीन दिलाता है  कभी कहीं कमी नहीं तू ही जब चाहे किसी भी रूप में मिल कर मुझे मेरी राह में नित नूतन आंनद बिखेर चल देता कभी मुझे तू रोकता नहीं कभी मुझे तू टोकता नहीं  कभी मुझे तू बांधता नहीं  हमेशा स्वतंत्र रखें हैं  और हमेशा तूं हमारे लिए पलकें  बिछाए  इन्तजार करता है  में जान गया पहचान गया कि  तू और मेरी आत्मा  मेरा अन्तर मन ऐक ही है  और तू ही केवल तू ही  मुझे अनोखा प...

बांस मिरे में कुनडवा

 हाथ पांव का अभाव इन झाड़ो को हैं सता रहा अपने मिट जाने का नव भाव सता रहा तब आस्तिक हो  सबके सब प़ाथना करने लगे। प्रार्थना खाली नहीं जातीं यह सब कहने लगे आवश्यकता से जूझता उसी समय कुनडवा आया ल लहराते झाड़ो को काट काट कर मुस्कुराया भाग्यवादी पुरूषार्थ हीन नै अपने साथ झाड़ को मिटाया तभी सपूत बांस ने  कुनडवा को ललकार कर कहा बोला अब तुम मेरे करीब भटक नहीं पाओगे क्यों कि अब तुम हमें पुरूषार्थ से  विश्वास से सद्भावना से  भरे इंसान के बीच पाओगे वहां तुम्हारे जैसे छल कपट बेइमान का नामों निशान मिटा देंगे कुनडवा तुम्हारे संरक्षक तक से कह देंगे जो हम में प्रवेश कर हमारे ही साथ विश्वासघात कर चुपचाप हमारे ही दामन पर दाग लगा जातें देश में गद्दार कुल में कपूत बांस भिरे में कुनडवा पर हम क्या सभी लजा जाते ।।

प्रकृति

 दूर धुंधली धुंधली पहाड़ी उसको चूमता आलिंगन करता आसमान। कोई कहता मुझसे उस पहाड़ी पर बैठी आत्मा लगा रही तुम जैसा अनुमान। इससे एक आवाज उठती चुपचाप अपने आप से कहतीं अपनी कल्पना पर कर न लेना अभिमान सारा जग है इसी समान ये धरती ये गगन हैं महान्। सब मिलाकर बन गये मानवता के लिए सुंदर जहान। ये लहलहाते खेत और फसल गाये बिरहा कि गारी उड़ते पंछी कि कतार दूर जा कर लगती जा रही बादल के पार सामने पहाड़ पर घने सागौन महुआ के पेड़ कि कतार यह सांवला सलोना आसमान लाल कहीं नीला कहीं भूरा कही दिखता महान प्रकृति सुन्दरी को देख  अनाड़ी मन चकित रह गया वर्णन कैसे करें प़तिपल बदलते रूप का  देखता रह जाता गूंगा बना आंखें खोलें तेरी सारी प्रकृति देखा करता अंदर ही अंदर मन हसा करता अंतर्मन में प़शन उठा करता। अन्दर ही अन्दर उत्तर भी सामने नाचने लगता तेरा तो न ओर है न छोर हैं चारों दिशाओं में बस तेरा ही शोर हैं। इससे आंखें बंद कर कानों से सुना करता मन अठखेलियां कर नृत्य नाचा करता तब तेरा ही रूप अन्तर में दिखा करता।

ज़िन्दगी

 ज़िन्दगी कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी बहुत कुछ भी हैं जिंदगी जिंदगी जो प्यार बन के मस्ती जगाती हैं। ज़िन्दगी कभी गली में  कभी डगर में कभी मुहल्ले में कभी शहर में कभी अपनों के बीच  कभी परायों के बीच चलती है  कभी नदी कि धारा कि तरह  तब कभी शांत सरोवर सी थम जाती है । जिंदगी कभी सड़कों पर  तब कभी हवाई जहाज पर  तब कभी किसी हिल स्टेशन पर  या फिर यों कहें कि कल्पना लोक में  अंतरिक्ष में सैर करती है  ज़िन्दगी कभी स्वप्न लोक में विचरण कर  मंगल ग्रह पर पहुंच जाती है  ज़िन्दगी कभी हमें चांद पर ले जाकर  उसकी उबड़-खाबड़ जमीं के दर्शन कराती है  ज़िन्दगी वह ही है जो रूखी सी सूखी सी  गीली सी आगे और आगे  बड़ने का  स्वप्न लोक से  बाहर निकल कर यर्थाथ में आकर  कुछ ऐसा करने का  जो परहित का किसी लाचार मनुष्य या फिर कोई जानवर या फिर कोई दिशा से  भटक कर कोई कलाकार  या फिर कोई अपना जैसे कि भाई  भतीजी माता पिता  के लिए काम आ जाए  उन्हें यह जिंदगी सहारा दें  तब सही अर्थों में हम जिंदगी जी ...

प्यार का दरिया कविता

 कुछ भी नहीं यहां जिसे कह दूं यह हमारा है सोचा था कभी दिल है मेरा आज वह भी तुम्हारा हैं। औरों का दिया हुआ नाम नहीं लगता यह प्यारा है। नफ़रत है मुझे उससे अंहकार का जो सहारा हैं। प़तिपल अंतर कहता  सिर्फ तू केवल तू हमारा है यह सुन यह जहां करता उपहास हमारा है।। आज से कहा सदियां से तुमने हमें तड़पाया है। रोम रोम में बस तेरा वो रूप भर समाया है। प्यार शब्दों से कैसे किया जाता है शब्दों में अक्सर झूठ भी आ जाता है प्यार तो सत्य का स्वरूप कहलाता है  प्यार तो अपने आप हो जाता है अन्तर में विकसित हो मौन कर जाता है कर्म सिर्फ कर्म करने को कह जाता है। ऐक दूसरे को देख परमानंद को पा जाता है बाकी सारे जग को परमात्मा बनाता है सारी दुश्मनी को मिटाकर प्यार आ जाता है अंहकार हीन बना नफरतों को मिटाता है मन ही मन बहुत कुछ समझा जाता है कोई करता नहीं यह सब अपने आप हो जाता है बदले में तुम्हारे ये संसार हुआ ये हमारा है। धरती मां रोज कहें तूं मेरा राज दुलारा हैं ये सागर की लहरें कहें मेरा आंचल तेरा सहारा हैं। गंगा जमना यै कहें तूं संगम का किनारा है तेरे बिना दीन हुआ दीन बंधु का प्यारा हैं तेरी दी मुस्...

दर्शन अध्यात्म कविता

मन्दिर रोज जाता रोज रोज दर्शन करता दिन हो या फिर रात जब समय मिलता जितने देबी देवता दर्शन देते मे अपलक देखता आनंदित हो अपने आपको न जाने कितना सौभाग्य शाली समझा करता और आज जब मन्दिर से दूर हो गया तो दिन भर रात भर ऐक रट रहा करती कि किसी तरह एक पल के लिए दर्शन हो जाए पहुंचता हूं  दूर से मन्दिर देख मन में और तन में  अपार हर्ष छा जाता फिर खोजता आराध्य को मिल जाते दिख जाते तब मैं सारा विषाद सारा थका देने वाला इंतजार भूल ऐक मीठा मीठा आंनद का अनुभव करता और कभी कभी मेरे पहुंचते ही जब मन्दिर के कपाट पुजारी नहीं देवता बंद कर देते तब मेरा क्या होता मुझे क्या मिलता ऐक अनजानी आशा अनजाना विश्वास अनजानी नफरत अनजानी तड़पन जो सब मिलाकर उनका रूप अंदर मुसकुरा मुसकुरा अजीब आंनद को गद गद कर देता है  आत्मा चुपचाप कहती  बाहर कहां दर्शन करने जाते हो  हम तो तुम्हारे अंदर हैं  हम ही परमात्मा के अंश प़तिबंम हैं  इसलिए मेरी मानो अच्छा सोचो  अच्छे-अच्छे कर्म करो  फिर देखना आत्मा के अन्दर ही तुम्हें परमात्मा के दर्शन हो जाएंगे।

आत्म दर्शन कविता

 तुम सुनो हम सुनें उसे भी सुनाये सुन सुन कर हम गहरे और गहरे में जाए उतरे अपने आप में झांके अपने आप में सुने अपने आप कि शायद वह सुनना सबसे कठीन साबित हो जैसे पक्की सड़क से घाटियों पहाड़ीयों के उबड़-खाबड़ कांटों कंकड़-पत्थर से भरा रास्ता हो पर देखें अपने आप को छोड़ो भीड़ भाड़ अपने पराए भेदभाव भूल दूर कहीं एकान्त में एकला चलो और सुनोगे अपने आप उठते संगीत को अपने आप में जीवित शास्वत आंनद को सुनो बृहं नंद रूपी सरिता कि कल कल कि मनोहर आबाज में डुब जायो मोन हो जायो विलीन हो जाओ और अपने अंह को खो दो  विसर्जन कर दो  अपने आपको सुनने में