उसने चाय बना दी थी दोनों ही नीचे चटाई पर बैठकर चाय कि चुस्कियों लें रहें थें व एक दूसरे को निहार रहे थे कुछ देर बाद विनय कुमार ने कहा था कि आप बुरा नहीं माने तब में आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी पेंटिंग जो आप देख रहीं हैं वह अधूरी है मैं उस पेंटिंग को आपके सहयोग से ही पूरा कर पाऊंगा जैसे कि गुलाबी शुष्क अधर , उन्नत वक्ष,पतली कमर,कमर वह फिर कुछ देर के लिए नग्न हो सकती है मेरा मतलब.... करूणा यूं तो सैकड़ों बार अलग अलग पूरूसो के साथ नग्न हो चुकी थी लेकिन उसे न जाने क्यों आज शर्म आ रही थी करूणा ने सालीनता से जी नहीं विनय कुमार को शायद जी नहीं जबाब कि उम्मीद नहीं थी उसका चेहरा उदास हो गया था कुछ सोचने लगा था तभी करूणा ने कहा था कि आज नहीं फिर कभी अच्छा आज आप मेरे साथ मेरे फ्लेट पर चलेंगे सहसा ऊसे याद आया था कि आज तो उसकी होटल ब्लू रोज में फुल नाइट कि बुकिंग फुल सर्विस के साथ थी पैसा भी लाखों मिल रहा था उसने मोबाइल निकाल कर संबोधित पुरूष को तीन दिन बाद मिलने का यू कहकर कि वह महीने से हैं जैसा आप चाहते हैं बैसी सर्विस नहीं दे पाऊंगी इसलिए तीन दिन बाद व्हाट्सएप पर मैसेज भेज दिया था प्रत
मे ऐक वयापारी ऊधार लेकर शुरू किया बिजनेस कोबिड 19 के लोक डाऊन के बाद चालू किया काम बिन सोचे समझे ले लिया जी ऐस टी नमबर अब हर महीने रिटर्न भरने का रहता था सिरदर्द खैर प़ाईवेट कंपनी मे लिया था काम जहां काम करना हो गया है हराम भाई साहब कुछ अनपढ़ जाहिल बन गये सुपरवाइजर कुछ है पढे लिखे इंजीनियर जो चलते है ऐक घंमड लेकर समझते है कंपनी मेरे बाप कि है. मेरे दादा नाना कि है. ठेकेदार है अपना गुलाम जिसका करना है काम तमाम पैसा कमाकर नहीं जाऐ कसम से करने नहीँ दूगा काम निकालूँगा कमिया नही दूगा पूर कारड नहीं होगा पैमंट रहेगा बैचैन । यह तो कंपनी के सटाफ कि बात है ठेकेदार का काम तमाम है. लेवर रोज छेड़छाड़ कर दबी जुवान से कहती है भाई साहब पैमंट कब मिलेगा मेरा भी घर परिवार है ठेकेदार बढे विश्वास से आज कल कह कह टाल रहा है पर ऊसे है पता मे छूठ बोल रहा हू । जी ऐस टी विभाग से टेलीफोन आता है भाई आप का रिटर्न जमा नही है शाशन के नियम सख्त है रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा कर चोरी का मुकदमा काएम होगा जेल यात्रा होगी जग हसाई होगी पुलिस पेलम पाल करेगी खैर डरकर ठेकेदार अपनी संपत्ति