Skip to main content

Featured Post

सूर्य का प्यार चांदनी से कहानी

 बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं  ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ  हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं  मैंने कहा जी  तब सर को आप मेरे घर आ जाईए  चाय पीते हैं  मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले  उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार...

सरहद ग्रामीण संस्कृति किसानो कि कहानी

 
    जून के पहले सप्ताह   उमस से भरी हुई गर्मी में  घर से बाहर निकलना दुश्वार नजर आता है शहरों में लोग ऐ सी कुलर कि ठंडी-ठंडी हवा में यह तपते मौसम  का लुत्फ उठाते हैं उसके विपरीत गांव में किसान ऐसे ही मौसम में अपने अपने खेतों में पारली जलाना देशी खाद डालने का काम करते हैं वर्षा ऋतु आरंभ हो गई थी

मौसम कि पहली बारिश ने दस्तक दे दी थी फिर भी उमस से राहत नहीं मिल रही थी किसानों ने अपने अपने हल बखर बैलों को सजाकर टैक्टर सुधार कर तैयार कर लिए थे दूर दूर तक कृषक अपने अपने खेतों में जुताई कर रहे थे कहीं-कहीं टैक्टर में बंधे डी जी से गाना बजाना कि आवाज आ रही थी कहीं कहीं कोई किसान फाग या लोकगीत गाकर अपना हर्षोल्लास दर्ज कर रहा था चारों तरफ उत्सव का माहौल था पंछी भी इस उत्सव में अपनी-अपनी चहचहाहट से उपस्थित दर्ज कर रहें थे
मंगल ऐक साधारण सा किसान था थोड़ी सी जमीन थी ऊसी को घरवाली बच्चों के साथ बारह महीने कुछ न कुछ फसल सब्जी बोता रहता था मेहनत रंग लाई और देखते ही देखते पक्का मकान मोटरसाइकिल ट्रेक्टर खरीद कर बढ़े किसानों कि फेरहिस्त में शामिल हों गया था दूसरी ओर राम लाल  बीस एकड़ जमीन का मालिक था जमीन मालवा थी बेहद ही उपजाऊ  पर ऐसी जमीन होने पर भी फसल कि अच्छी पैदावार नहीं ले पा रहा था दो बेटे थे बहुएं थी पर पूरा परिवार आलसी था जब सब कि फसल बुवाई जाती  थी तब बाप बेटों को अपनी फसल बुवाई का ध्यान आता था उनके ऊपर यह कहावत सिद्ध होती थी का आषाढ़ का चूका किसान डॉल से चूका बन्दर अर्थात यह कही के भी नहीं रहते परिणाम राम लाल  को कम पैदावार मिलती थी दोनों के खेतों कि सरहद साझा थी मंगरू कि लहलहाती फसल देखकर मन ही मन कुढ़ता रहता था और अब तो पक्का मकान मोटरसाइकिल ट्रेक्टर होने के कारण जले में नमक मिर्च का छिड़काव हो रहा था राम लाल मन ही मन उसे नुकसान पहुंचाने का प्लान अनेकों दिनों से बना रहा था आखिर ऐक दिन उसे यह मौका मिल ही गया था मंगल अपनें   टैक्टर से  खेतों में जुताई कर रहा था कल्टीवेटर का  अनेकों जगह मेड़ के अंदर तक छील गया था यह द़शय जैसे ही राम लाल ने देखा था आग बबूला हो गया था टैक्टर के आगे लाठी लेकर खडा हो जाता है
राम लाल :- रूक रूक टैक्टर खड़ा कर लाठी ठोककर कहता है
मंगलु :- क्या बात है भैया टैक्टर बंद करते हुवे
राम लाल:- क्या तूं अंधा हो गया है
मंगरु- नहीं पर हुआ 

रामलाल:- मेड़ कि और देखकर मेरी मेड़ को जोतने कि हिम्मत कैसे हुई तेरी
मंगरु :- भैया ड्राइवरी अभी सीखी है मैं ट्रेक्टर चलाने में अभी परिपक्व ड्राईवर नहीं बन पाया गलती हो गई है
राम लाल:- वाह वाह कितने भोले 
मंगल :- इसमें भोले पन कि क्या बात है
राम लाल:- तब तुम्हारे बाप कि मेड़ थी
 मंगल :- बाप पर मत जाना कहें देते हों बरना अच्छा नहीं होगा ।
राम लाल:- बाह बाह बढ़े लाट साब बन रहें हो ऐक तो चोरी फिर सीनाजोरी  टैक्टर कि बोनट पर लाठी मारता हुआ कहता है
मंगल :- में सब कुछ समझ रहा हूं तुम जलते हो तुम लड़ने का बहाना खोजते हो कहें देता हूं लाठी कि  मत दिखाना लाठी मुझे भी चलाना आती है ऐसा बोलकर मंगल खेत पर बनी  झोपड़ी से लाठी लेकर खडा हो जाता है
ऊन दोनों कि जोरदार बहस को सुनकर दोनों के ही परिवार आमने-सामने लड़ने को डट गए थे  लाठी या बरसने लगी थी पत्थर भी बरस रहें थे  भद्दी भद्दी गालीयां का आदान-प्रदान किया जा रहा था किसी के सर पर चोट लगी थी तब किसी के हाथ पैर पर  कोई रो रहा था तब कोई कराह रहा था छोटी सी मेड़ न हो कर दो राष्ट्रों कि सरहद बन गयी थी दोनों और के योद्धा डटकर मुकाबला कर रहे थे वह तो भला हो गांव वालों का जिन्होंने मध्यस्थता कर के बीच बचाव कर दिया था  पर  राम लाल कहा मानने बाला था परिवार सहित थाने रोता बिलखता  रपट दर्ज करवाने पहुंच गया था उसे थाना जातें हुए देखकर कुछ  गांव वालों ने मंगरू को भी रपट दर्ज कराने को कहा था ।
दोनों ही परिवार सहित थाने में बैठे हुए थे  पुलिस इंस्पेक्टर वारी वारी से पूछताछ कर रहा था कभी चमकाता कभी धमकाता कभी अश्लील गालियां देता था फिर उसने पहले रामदीन को केविन में अकेला वुलाया था ।
पुलिस इंस्पेक्टर:- जो थुलथुल शरीर का मालिक था चेहरे पर चेचक के दाग-धब्बे थे बड़ी बड़ी मूंछें थीं देखने में ही कुरूप लगता था रिश्वत खोर था!
रामलाल
हां तो राम लाल सच सच बताना वरना खाल में भूसा भर दूंगा समझा ।
रामलाल :- हजूर कहिए !
पुलिस इंस्पेक्टर :- तूने झगड़ा क्यों किया ।
रामलाल :- श्री मान जी उसने मेरी मेड़ जोत ली 
पुलिस इंस्पेक्टर:- छूठ बोल रहा है पुलिस से मार मार कर खाल उधेड़ दूंगा तेरी नज़र उसकी लुगाई पर वहुत पहले से ही थीं जब उसने भाव नहीं दिया तो मारपीट पर उतारू हो गया ।
राम लाल :- हजूर कैसी-कैसी बातें बोल रहे हैं आप मे ऐसा नहीं करता सारा गांव गवाह है कि मैंने कभी भी पर स्त्री गमन नहीं किया मेरी भी लुगाई हैं बेटे बहुएं है ।
पुलिस इंस्पेक्टर :- चुप बे अंदर कर दूंगा तुझे तो पता ही है कि बलात्कार के केस में सात साल से पहले जमानत नहीं होती ।
रामलाल:- माइ बाप भगवान गवाह है मैंने एसा नहीं किया ।
पुलिस इंस्पेक्टर :- तूं ऐसा जुर्म कबूल नहीं करेगा फिर आवाज़ देकर मुंशी जी इस को हवालात में बंद कर चार लाठी ....मारो सब उगल देगा ।
रामलाल:- हजूर  आप कि शरण में हूं दया किजिए ।
पुलिस इंस्पेक्टर :- हूं हूं तब सोचना पड़ेगा  देखो मे मंगल कि लुगाई को समझा दूंगा पर इसकेे लिए तुझे पचास हजार रूपए देना होंगे तेरी खिलाफ लिखीं रपट को फाड़ दूंगा ।
दोनों के बीच तीस हजार रुपए में केश को खत्म करने कि डील हुई थी रामलाल ने लड़के को साहुकार के घर भेजकर ज़मीन गिरवी रख कर पैसा दे दिया था ।
अब मंगल कि बारी आई थी जो दस हजार रुपए में फाइनल हों गयी थी ।
थाने से दोनों ही परिवार गालीया खाकर फिर पैसा देकर वापस गांव आ रहें थे राम लाल से रहा नहीं गया बोला मंगल भैया गलती मेरी ही थीं जो तुम्हारी तरक्की देख कर जल रहा था यह सही है कि तुमने परिवार सहित मेहनत मजदूरी कर तरक्की कर ली है और दूसरी ओर न तों में मेहनत करना चाहता था न ही मेरे बेटे इसलिए गरीब बन गया पर अब मेहनत करूंगा क्योंकि जमीं भी साहुकार से वापस लेनी है  भैया तुमने अगर एक दो हाथ मेड़ जोत ली तब जमीं का कुछ भी नहीं बिगड़ा फिर तुम गलती मना भी रहें थे  मुझे माफ़ कर दो आज से हमारे तुम्हारे बीच सरहद कि दीवार कभी भी नहीं रहेंगी
 ।
दोनों गले मिल गये थे परिवार कि औरतें भी एक दूसरे से लिपट कर माफी मांग रहीं थीं  मांग रहीं थीं क्योंकि सरहद खत्म हो गई थी ।।
समाप्त !!






Comments

Popular posts from this blog

दलदल एक युवा लड़के कि कहानी

वह एक वर्षांत कि रात्रि थी मेघ गर्जन करते हुए कड़कती बिजली के साथ घनघोर वर्षा कर रहे थे ऐसे ही रात्रि में परेश होटल के कमरे में एक युवा शादी शुदा महिला के साथ लिपटा हुआ था  महिला के कठोर नग्न स्तनों का नुकिला हिस्सा उसकी छाती पर गढ़ रहा था वातावरण में गर्म सांसें के साथ तेज सिसकारियां निकल रही थी सांगवान का डबल बैड पलंग पर मोंटे मोंटे गद्दे कांप रहे थे पलंग का शायद किसी हिस्से का नट बोल्ट ढीला था तभी तो कि कुछ चरमरा ने कि आवाज आ रही थी  साथ ही महिला के मुख से और तेज हा ओर तेज शाबाश ऐसे ही ... .. आह आह सी सी बस बस अब नहीं छोड़ो टांग दर्द  कर रही है बस बस  पर परेश  धक्के पर धक्का दे रहा था फिर वह भी थम गया था अपनी उखड़ी सांसों के साथ चूंकि परेश पुरूष वैश्या था उसकी अमीर हर उम्र कि महिला थी वह इस धंधे में नया नया आया था  पर जल्दी ही अमीर महिलाओं के बीच फेमस हो गया था उसका कारण था उसका सुंदर सुडौल शरीर और बात करने का सभ्य।  ढग फिर वह अपने काम को पूरी इमानदारी से निर्वाह करता था मतलब उसकी ग़ाहक को किसी भी प्रकार कि शिक़ायत नहीं रहती थी । खैर सांसें थमते ही ...

दो गज कि दूरी

यूं  सेठ लछमी चंद को रूपयों पैसे कि कोई भी तंगी नहीं थी भगवान का दिया हुआ सब कुछ था दर्जनों  कारे  बंगले थे हजारों  करोड़ रुपए कि (रियल एस्टेट) कम्पनी के मालिक थे  अनेकों शहरों में व्यापार फैला था सेकंडों नोकर चाकर थे पावर इतना कि बढ़े बढ़े मंत्री चाय पीने को आते थे उच्च पदों पर बैठे सरकारी मुलाजिमों से अच्छा यराना था ऐक फ़ोन पर फाइलों में साइन करा लेने का अधिकार रखते थे वो बात अलग थी कि सेठ समय समय पर अपनी यारी नोटों के बंडल भेंट रूप में देकर निभाते रहते थे  खैर पैसे से कैसे पैसे बनाए जाते थे उन्हें हर गुर बखूबी आता था सेठ जी कि उम्र लगभग साठ साल के आसपास कनपटी पर सफेद बाल थुलथुल शरीर गोरे चिट्टे मध्यम कद चेहरे पर तेज पर शरीर में बहुत सारी बिमारियों ने बसेरा कर रखा था जैसे शुगर ब्लेड प्रेशर गैस आदि आदि फिर भी दिन भर भागदौड़ कर रात्रि  दो बजे तक हिसाब किताब में ऊलछे रहते थे यू तो एकाउंट को सम्हालने वाले सी ऐ भी थे पर उनके ही हिसाब किताब को चेक करते थे विश्वास अपने रोम पर भी नहीं था  अर्धांगिनी कभी कभी टोकती तब यू कहकर टरका देते कि बस अब आख़री साल ...

पति-पत्नी और वो किस्सा

             ऐक था राजा उसका ऐक राजकुमार था राज्य में सब कूशल मंगल था ऐक दिन राजा राजकुमार को राज सौंप कर तीर्थ यात्रा को निकल गया राजा के जाने के बाद राजकुमार अपनी सूझबूझ से राज्य चलाने लगा था चारो ओर शांति समृद्धि कायम हो रही थी जो कुछ चाटूकारों को अच्छी नही लगती थी  ऐक दिन ऐक गरीब ब्राह्मण राज दरबार में आया था उसे अपनी पुत्री का विवाह करना जा चूकि गरीब होने के कारण धन नहीं था पत्नी के बार बार कहने पर वह आया था पर ब्राह्मण सिद्धांत का पक्का था बिना कुछ दिए हुए भिक्षा भी नहीं लेता था खैर राज दरबार में ऊसका यथोचित सत्कार किया गया था राजकुमार ने आने का कारण पूछा तब ब्राह्मण ने कहा हे राजन मुझे अपनी कन्या का विवाह करना है मेरे पास धन की कमी है अतः मुझे आपसे आर्थिक मदद चाहिए तब राजकुमार ने कहा हे ब्राह्मण आपके लिए रात को खोल देता हूं आपको जितना भी लगे आप ले जा सकते हैं तब ब्राह्मण बोला नहीं नहीं राजन मैं फ्री में किसी से दान भी नहीं लेता मैं आपको एक कागज दे रहा हूं वक्त आने पर इसे पढ़िए गा बहुत काम आएगा खैर ब्राह्मण कागज दे कर धन लेकर अपने घर रवाना ह...