Skip to main content

Featured Post

सूर्य का प्यार चांदनी से कहानी

 बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं  ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ  हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं  मैंने कहा जी  तब सर को आप मेरे घर आ जाईए  चाय पीते हैं  मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले  उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार...

" मैं ठग हूँ " काका की कविताएं

अर्थ रात थी नींद में था 
सपनों के कि दुनिया में था 
न थी देह कि खबर न हि 
था  व्यापार हानि लाभ का भय 
न था परिवार का गुमान 
पुत्र पत्नी बहू बाबूजी मां का खयाल 
बस था ऐक ही काम आराम आराम ।
सहसा  अंतरात्मा सपने मैं आई थी 
बोली तू ठग है समझें.
मैंने जबाव दिया पगली.  क्यों ऊलजलूल 
बक रहीं है 
तुझे नहीं मालूम  कि तू ही तो मेरे अंदर हैं 
वह  मुस्कुराई बोली पगले मै देती हूँ ऊतर 
मैं हू परमात्मा का अंश 
कुछ ही छणिक मैं आती हूँ  तुझे नहीं मालूम 
मैं हूँ परमात्मा का अंश प़तिबंम 
मुझसे रहां नहीं गया 
पलट कर कहाँ अरे बावली
 क्यों भूल जाती मैं भी तो हूँ 
परमेश्वर का परमाणु 
ऊन्हीने तो मेरी देह मैं अपना 
अणु दान किया है.
जिसे कहते हैं  प्राण
जिसका घर हैं हाढ मांस.
हडडिया कि है नीवं.
पवन पानी से अन्य से 
बना हुआ है घर. 
मांसपेशियों का है परकोटा 
शिर को कहते है  ब्रह्मरंध
जहां रहता हूँ मैं 
फिर बीचोबीच है मेरा सेनापति 
जिसे कहते है ह़दय 
जो धडकनों से कराता है 
मुझे ऐहसास 
कि तू  जिंदा हैं
खैर तू क्या समझ 
मत ऊलझ मुझे बता.
कि मै ठग कैसे हू ??
 अंतरात्मा कान मै फुसफुसाते हुये बोली 
तेरे हाथ में रहता है मानव रचित यंत्र 
जिसे कहते है मोबाइल 
जो हजारों हजार किलोमीटर दूर हो कर 
भी कराता है बात 
फिर कभी कभी अगर तेरा है 
तब हो कर आमनेसामने 
हंसता मुसकरा कर करता है  हलो हाऐ 
मैनै बोला भाई माई 
ईसमे बुरा  क्या है
वह रहस्यमय होकर बोली 
फिर ईधर ऊधर डोली 
  प्रत्युत्तर मै बोली 
तेरा हंसता हुआ चेहरा भोलापन 
बोलना सब नकली हैं 
कुछ भी नहीं है असली 
तेरी पत्नी घर पर देख रहीं थीं बाट 
फिर भी तू सात समुदंर. दूर 
परनारी से कर रहा था बात 
अब तू ही कह अपने आप को ठग 
ऊसके सहीं कहने पर मे डगमगा गया था 
फिर भी मैदान में डटा हुआ था.
साहस कर के  अंतरात्मा
से कहां माई आप है सहीं 
यह मेरा दोहरा मापदंड हैं 
फिर भी मैं ठग नहीं हूं 
पहली गलती हैं सुधार लूगा 
वह बोली. धीर गम्भीर हो गई 
तू ही बता जो तेरे जन्म दाता है.
वहीं तेरे  भाग्य विधाता हैं 
तू  बुढ़ापे में उनका कितना ख्याल रखता है
मैने बोला ठीक है परदेस मैं हूँ 
महगाई का जमाना हैं 
साथ में रखना मुश्किल है 
फिर भी मैं फोन पर हाल चाल जानता रहता हूँ 
ऐसा नहीं कि मैं ऊनहै भूल गया हूँ 
साल दो साल मे घर जाकर  आर्शीवाद
लेकर धन देकर आता हूँ 
वह बोली फिर ईधर ऊधर. डोली 
तेरे बच्चे तेरे लिए है अनमोल 
जिन्हें तू खिलाता है पिज्जा  वरगर
पहनाता हैं हजारों हजार रुपए के कपड़ें 
रखता है ऐ सी के घर मैं 
सकूल भेजता है  कॉन्वेंट
भैजता है ऐ सी कार से 
मैंने कहा हर पिताश्री यहीं 
चाहता है कि  पढ़े-लिखे आगे बढ़े
वह बोली कि आगे कह किवघ
बुढापे कि लाठी बनै 
वह ऐसा कहैगी मुझे मान नहीं था 
मैं गुप चुप था फिर भी साहस करके कहाँ 
हा यहीं तो मै चाहता हूँ.
जबाब मै वह कुछ कठोर लहजे से बोली 
यही तो तेरा दोगलापन हैं 
जब तू जनमा था तेरा बाप था खेतिहर 
मां थी मजदूर 
घर के नाम पर था ऐक छपपर 
जहाँ वारिस मचाती थी ऊतपाद 
तेरी मां हो जाती थी बार बार गीली 
पर तुझे रखती थी सुरक्षित 
कि कहीं लाल को निमोनिया न
हो जाडे मैं तुम्हें औढा देती थी 
बिछौना खुद पर डालकर रखती थी अपनी 
धोती और टाट फटे पुराने कपढे 
और तेरा बाप तुम्हें घूमता था कंधों
पर कभीकभी बनता था घोडा 
जिस पर तू हो कर सवार.
करता था सबारी 
गरीब थे तेरे जनक 
पर तुम्हें नहीं करना दिया ऐहसास 
पहनाऐ अच्छे अच्छे कपढे.
दाखिला दिलाया था अच्छे सकूल 
तेरा जब खरचे का करते थै ईतंजाम 
फिर खुद रहते थे फटेहाल.
पढ लिख कर तू बन गया 
अफसर  जीवन संगनी भी मिली तुम्हें 
आफिसर तू भूल गया ऊनके ऐहसान 
ईसलिए ऊनहै भेजना चाहता है 
 वृद्ध आश्रम 
अब तू ही बता  क्या यह सही है
मे धा  निर उत्तर
घबडाकर मे बोला था 
सपनों से बाहर आया था 
मुझे आ रहै थे  अपने जन्म दाताओं के 
लाचार शरीर देह पर फटेहाल कपड़े 
जो देख रहें थे मेरी बाट 
बेटा आऐगा मुझे साथ ले जाऐगा 
जहां मिलेगा बहू के हाथों का भात 
नाती पोते कहगे दादा दादी.
ऊनकि किलकारियों से गूंज उठ जाऐगा 
घर 
कोई कहेगा दादा जी चंदा मामा कि 
कहानियां सुनाइये 
कोई पकड़ लेगा दादी कि छढी 
खैर मैं ऊन बुढा बुढिया को 
नहीं रखना चाहता था साथ 
कयोंकि मेरी सोसायटी में होता परिहास 
खींच कर  अंतरात्मा से बोला 
तू माई सही कह रहीं है 
मे ही ठग हू ठग हू ।।











Comments

यह कविता हमारी आपकी अंतरात्मा पर आधारित है हम सार्वजनिक जीवन में धन दौलत कमाने में व्यस्त रहते हैं फिर हम कहीं न कहीं हमारे विचार व्यवहार संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त हो जातें हैं हम अपनी पत्नी बच्चों पर ही ध्यान देते हैं मतलब माता पिता को भूल जाते हैं हम। अपने आप को ठगते हैं इसी विषय पर आधारित है यह कविता ।
यह कविता हमारी आपकी अंतरात्मा पर आधारित है हम सार्वजनिक जीवन में धन दौलत कमाने में व्यस्त रहते हैं फिर हम कहीं न कहीं हमारे विचार व्यवहार संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त हो जातें हैं हम अपनी पत्नी बच्चों पर ही ध्यान देते हैं मतलब माता पिता को भूल जाते हैं हम। अपने आप को ठगते हैं इसी विषय पर आधारित है यह कविता ।

Popular posts from this blog

तुम कहां हो

 तुम कहां हो? कहां नहीं हों ? दोनों अनंत काल से चले आ रहें शाश्वत प़शन है इनके उत्तर भी अनंत काल से  शाश्वत हैं। प़भु के बगैर होना तो दूर कल्पना भी संभव नहीं तुम सर्वत्र हो प़भु कण कण में समाए हों प़भु तुम यहां भी हों वहां भी हों आपके बिना कहते हैं कि  पत्ता भी नहीं हिल सकता मंद मंद शीतल पवन नहीं वह सकतीं कल कल करती नदियां नही बह सकतीं हिलोरें मारकर विशाल सागर  अपनी सीमा में नहीं रहता न ही सूर्य अपनी तपिश बिखेर कर हमें रोशनी देता न ही चांद दीए जैसी रोशनी से हमें  शीतलता देता  पूछता हूं प़भु तुम कहां हो। हे प्रभु जब से हम मानव कि अगली पीढ़ी से लेकर  आखिर पीढ़ी तक यह प़शन हमें तबाह किये हुए हैं  बर्बादी के द्वार पर खड़ा किए हुए हैं हे प्रभु प़शन अटपटा सा है पर शब्दों कि गूंज उत्तर के रूप में होती है पर परतीत नहीं होती  हे प्रभु कभी कभी लगता है कि आप हमारे अन्तर मन में हों  तब कभी कभी लगता है कि आप कण कण में हों  तब कभी कभी लगता है कि दीन हीन लाचार अपाहिज मानव  पशु पंछी कि देखभाल करने में  हमें भूल गए हों  लेकिन यह सच है...

बड़ा दिन कविता

 आज तो बड़ा दिन था  पर पता नहीं चला बिना हलचल के ही गुजर गया रोज कि भाती सूरज उषा के साथ फाग खेलता आया संध्या के साथ आंख मिचौली करता चला गया चतुर्थी का चंद्रमा उभरा अपना शीतल प्रकाश बिखेर चल दिया तारों कि बारात आकाश में उतर मोन दर्शक बन चहुं ओर बिखर गई रोज कि भाती लोगों कि भीड़ अपना अपना कर्म कर सो गई पंछियों के समूह प्रभात के साथ कलरव का गान कर संध्या आते गुनगुनाते चहचहाते पंखों को फड़फड़ाते घोंसलों में चलें गये  हर दिन बड़ा दिन ऐसा कहते हमें समझाते गये।।

दलदल एक युवा लड़के कि कहानी

वह एक वर्षांत कि रात्रि थी मेघ गर्जन करते हुए कड़कती बिजली के साथ घनघोर वर्षा कर रहे थे ऐसे ही रात्रि में परेश होटल के कमरे में एक युवा शादी शुदा महिला के साथ लिपटा हुआ था  महिला के कठोर नग्न स्तनों का नुकिला हिस्सा उसकी छाती पर गढ़ रहा था वातावरण में गर्म सांसें के साथ तेज सिसकारियां निकल रही थी सांगवान का डबल बैड पलंग पर मोंटे मोंटे गद्दे कांप रहे थे पलंग का शायद किसी हिस्से का नट बोल्ट ढीला था तभी तो कि कुछ चरमरा ने कि आवाज आ रही थी  साथ ही महिला के मुख से और तेज हा ओर तेज शाबाश ऐसे ही ... .. आह आह सी सी बस बस अब नहीं छोड़ो टांग दर्द  कर रही है बस बस  पर परेश  धक्के पर धक्का दे रहा था फिर वह भी थम गया था अपनी उखड़ी सांसों के साथ चूंकि परेश पुरूष वैश्या था उसकी अमीर हर उम्र कि महिला थी वह इस धंधे में नया नया आया था  पर जल्दी ही अमीर महिलाओं के बीच फेमस हो गया था उसका कारण था उसका सुंदर सुडौल शरीर और बात करने का सभ्य।  ढग फिर वह अपने काम को पूरी इमानदारी से निर्वाह करता था मतलब उसकी ग़ाहक को किसी भी प्रकार कि शिक़ायत नहीं रहती थी । खैर सांसें थमते ही ...