Skip to main content

Featured Post

सूर्य का प्यार चांदनी से कहानी

 बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं  ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ  हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं  मैंने कहा जी  तब सर को आप मेरे घर आ जाईए  चाय पीते हैं  मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले  उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार...

काला गुलाब अध्यात्म से जोड़ता काव्य संग्रह भाग चार


 ओ मेरे काले ग़ुलाब

आज मैं पा गया वह वरदान 

जिसकी चर्चा में तुझ से 

काफी दिनों से करता था 

रोज तेरे सामने 

जन्मदाता के सामने कहता था

और तू भी तो यही चाहता था 

इससे तेरी शुभकामनाएं ही 

हमें हमारी मंजिल कि 

ओर बड़ा रही 

और तू बिछड़ने कि सुन 

मुस्कुराता नजर आता है ।

ओ काले ग़ुलाब 

तू कभी कभी 

महावीर स्वामी का 

सार्थक उपदेश 

जैसे कि वर्तमान में ही 

खुश रहो 

भविष्य कि चिंता मत कर 

दुःख सुख को एक मानों 

मौत से मत डरो 

आत्मा अमर है अजर है 

उसे कौन मार सकता है 

कौन काट सकता है 

कोन जला सकता है 

यह तो छोर हैं 

जीवन का 

इससे ढाल से टूटने के 

बाद भी तू अनेकों दिन 

माली व्यापारी कि ठोकनी 

में भी तू मुस्कुराता नजर

आता है ।

ओ मेरे काले गुलाब

तुझे ले 

हृदय से भावनाओं के

सागर में ज्वार भाटा 

सा आ रहा है 

लगता है तू 

विशाल महासागर है 

जिसकि गहराइयों को 

विज्ञान भी  नहीं नाप पाया 

इसलिए तू तो मुझे 

प्रसन्नता बन 

मानवता को मानव 

बनने का मूल मंत्र 

देता नजर आता है ।

ओ मेरे काले ग़ुलाब

काश समाज तुम्हरा 

सौदा नहीं करें 

चाहे जितने बलिदानों का 

जबरदस्ती तुम्हें 

मजबूर नहीं करें 

तुम्हारी कलियां 

को ही तोड़कर 

माला में न गूंथ कर 

दिया जाए 

मधुमास के साथ 

तू मृदुलता पर आए 

मुझे बिना बताए

चला न जाए 

यह सून तू क्यों 

मुस्कुराता नजर आता है।

ओ मेरे काले ग़ुलाब 

आज आमंत्रण

जन्म भूमि से आया है 

न जाने क्यों अचानक 

दिल में हर्ष भर आया है 

अब हम संघर्ष कि और 

हे काले ग़ुलाब 

तुम्हारी कृपा से 

तुम्हारे स्नेह से बढ़ रहा 

यह देख तू आशा से भरा 

मन ही मन मुस्कुराता 

नजर आता है।

वह काला गुलाब कहां 

होंगा शायद प़शन 

उठा होगा ?

हल करेगा कौन 

प़शन ए भी समझ नहीं आता 

उत्तर कि चाह में 

में खुद ही सकुचाता 

क्यों कि मैं उसे ढंग से नहीं देख पाया 

मिला अनैको वार 

पर पता नहीं पूछ पाया 

मौन था वह इससे 

मौन बना चला आया ।

ओ मेरे आत्मिय गुलाब 

बार बार तुम्हें 

तुम्हारी जात काले का 

बोध तड़का रहा होगा 

क्यों कि तुम 

अहंकार हीन बनें 

सबको अपने बराबर समझते 

जाती भेद से 

कौसो दूर 

आदि पुरुष जैसा 

सरल, सुबोध,

प्रसन्नता से भरा 

इंसान होने का 

संदेश देता नजर आता है।

ओ मेरे आत्मिय गुलाब 

मेरी अर्जी मां सरस्वती तक 

पहुंच देना कि देना 

कि एक अनाड़ी 

दुराचारी , आवारा, मूर्ख 

आपकि सेवा को 

ललचाता है ।

तेरे दरवाजे पर आ 

चला जाता है 

हर जन्म में तेरे ही गीत गाता है 

पर तेरी कृपा के विना 

रोज चाहें जहां

आंसू बहाता नजर आता है ।

ओ मेरे आत्मिय गुलाब 

तुम कितनी वेदना से भरे 

मेरे गीत सुनोगे 

फिर सुनकर कितने को 

गुन गुन आओगे 

फिर भी कहता चला जाता 

क्यों कि तुम इंसान कि भाती 

बोखलाहट नहीं दिखाते 

थोड़ा सा सुन ऊवते नहीं 

नाराज नहीं होते 

चिल्लाते भी नहीं 

चुपचाप मौन साधना कर रहे 

किसी साधु सन्यासी कि तरह 

मुस्कान विखेर कर कहते 

कि जो तुमने कहां 

पसंद आया ।

तभी तो कोई तेरे साथ 

मुस्कुराता जग को भुलाता 

नजर आता है ।


ओ मेरे आत्मिय गुलाब

तुम काफी समझदार हो

इसलिए न जाने किन किन लोगो 

के राज दार हो 

एक नहीं तुम अनेकों ज़िन्दगी 

के तुम सहारा हो 

जाने कितने कहते 

तुम हमारे हो 

पर तू इठलाता नहीं 

तब तूं घबराता नहीं 

शर्मा कर सकुचाता सा 

वलिदान होने को 

सौचा करता 

जो आता उसी के प्रेम में बंधा चलता 

उसके सीने से 

उसके गले में 

चिपक चिपक न जाने 

क्या आप बीती कहता नजर आता है ।

ओ मेरे काले ग़ुलाब

तेरे नक़ली संकरण 

बाजार में दिखते 

तो देखता रह जाता 

थोड़ी देर तक धोखा सा 

खा जाता 

पर जब करीब पहुंचता 

तो देखता कि तेरी सदाबहार सुगंध 

नहीं कोमलता नहीं 

वह सुन्दरता नहीं 

तब वह निर्जीव गुलाब 

लगता दुनिया कि नकल पर 

मुस्कुराता नजर आता है ।

ओ मेरे आत्मिय गुलाब 

तूं नक़ली दोस्ती नहीं करता

किसी को झूठे आश्वासन 

नहीं देता 

किसी को जल्दी अपने कर्म का 

बोध होने नहीं देता 

तूं तो दीवाना बना 

मस्ताना बना दूसरों को 

कितना कुछ करता 

नजर आता है ।

ओ मेरे आत्मिय गुलाब

कहीं तेरा रंग 

लाल हैं 

कहीं गुलाबी 

कही आसमान सा नीला 

तो कहीं सरसों सा पीला 

तों कहीं वेला या सफेद तो 

कहीं काला हैं 

न जाने कितने रंग में 

अपने आप को रंगता

नित नए रूप से 

चाहे जब चाहे जहां 

दिखता है तो प्रतीत होता कि 

तूं इस संसार रूपी 

रंग मंच का 

सफल अभिनेता नजर आता है ।

ओ मेरे आत्मिय गुलाब 

तू अनावरत 

सृजन में लगा रहता 

दिन हो या रात 

गर्मी हों या वर्षांत 

काल भी तुझे 

बांध नहीं पाता 

तेरे सृजन को कोन 

रोक पाता तब तूं 

मुस्कुराता सा अपना 

इतिहास लिखता 

नजर आता है ।






Comments

काला गुलाब काव्य संग्रह गुलाब के अनेकों रंग हैं रूप हैं सभी खिलकर मुस्कुरा कर नेता अभिनेता भगवान परमेश्वर के गले में माला के रूप में पहने जाते हैं गुलाब सभी के अन्तर मन से परिचय हैं वह फिर मुरझा कर प्रभु के चरणों में समर्पित हो जाता है ।

Popular posts from this blog

तुम कहां हो

 तुम कहां हो? कहां नहीं हों ? दोनों अनंत काल से चले आ रहें शाश्वत प़शन है इनके उत्तर भी अनंत काल से  शाश्वत हैं। प़भु के बगैर होना तो दूर कल्पना भी संभव नहीं तुम सर्वत्र हो प़भु कण कण में समाए हों प़भु तुम यहां भी हों वहां भी हों आपके बिना कहते हैं कि  पत्ता भी नहीं हिल सकता मंद मंद शीतल पवन नहीं वह सकतीं कल कल करती नदियां नही बह सकतीं हिलोरें मारकर विशाल सागर  अपनी सीमा में नहीं रहता न ही सूर्य अपनी तपिश बिखेर कर हमें रोशनी देता न ही चांद दीए जैसी रोशनी से हमें  शीतलता देता  पूछता हूं प़भु तुम कहां हो। हे प्रभु जब से हम मानव कि अगली पीढ़ी से लेकर  आखिर पीढ़ी तक यह प़शन हमें तबाह किये हुए हैं  बर्बादी के द्वार पर खड़ा किए हुए हैं हे प्रभु प़शन अटपटा सा है पर शब्दों कि गूंज उत्तर के रूप में होती है पर परतीत नहीं होती  हे प्रभु कभी कभी लगता है कि आप हमारे अन्तर मन में हों  तब कभी कभी लगता है कि आप कण कण में हों  तब कभी कभी लगता है कि दीन हीन लाचार अपाहिज मानव  पशु पंछी कि देखभाल करने में  हमें भूल गए हों  लेकिन यह सच है...

बड़ा दिन कविता

 आज तो बड़ा दिन था  पर पता नहीं चला बिना हलचल के ही गुजर गया रोज कि भाती सूरज उषा के साथ फाग खेलता आया संध्या के साथ आंख मिचौली करता चला गया चतुर्थी का चंद्रमा उभरा अपना शीतल प्रकाश बिखेर चल दिया तारों कि बारात आकाश में उतर मोन दर्शक बन चहुं ओर बिखर गई रोज कि भाती लोगों कि भीड़ अपना अपना कर्म कर सो गई पंछियों के समूह प्रभात के साथ कलरव का गान कर संध्या आते गुनगुनाते चहचहाते पंखों को फड़फड़ाते घोंसलों में चलें गये  हर दिन बड़ा दिन ऐसा कहते हमें समझाते गये।।

दलदल एक युवा लड़के कि कहानी

वह एक वर्षांत कि रात्रि थी मेघ गर्जन करते हुए कड़कती बिजली के साथ घनघोर वर्षा कर रहे थे ऐसे ही रात्रि में परेश होटल के कमरे में एक युवा शादी शुदा महिला के साथ लिपटा हुआ था  महिला के कठोर नग्न स्तनों का नुकिला हिस्सा उसकी छाती पर गढ़ रहा था वातावरण में गर्म सांसें के साथ तेज सिसकारियां निकल रही थी सांगवान का डबल बैड पलंग पर मोंटे मोंटे गद्दे कांप रहे थे पलंग का शायद किसी हिस्से का नट बोल्ट ढीला था तभी तो कि कुछ चरमरा ने कि आवाज आ रही थी  साथ ही महिला के मुख से और तेज हा ओर तेज शाबाश ऐसे ही ... .. आह आह सी सी बस बस अब नहीं छोड़ो टांग दर्द  कर रही है बस बस  पर परेश  धक्के पर धक्का दे रहा था फिर वह भी थम गया था अपनी उखड़ी सांसों के साथ चूंकि परेश पुरूष वैश्या था उसकी अमीर हर उम्र कि महिला थी वह इस धंधे में नया नया आया था  पर जल्दी ही अमीर महिलाओं के बीच फेमस हो गया था उसका कारण था उसका सुंदर सुडौल शरीर और बात करने का सभ्य।  ढग फिर वह अपने काम को पूरी इमानदारी से निर्वाह करता था मतलब उसकी ग़ाहक को किसी भी प्रकार कि शिक़ायत नहीं रहती थी । खैर सांसें थमते ही ...