Skip to main content

Featured Post

सूर्य का प्यार चांदनी से कहानी

 बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं  ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ  हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं  मैंने कहा जी  तब सर को आप मेरे घर आ जाईए  चाय पीते हैं  मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले  उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार...

साइकिल





मग्न लाल शाम को झुग्गी आया था टिफिन का थैला के साथ एक कपड़े कि थैली में कुछ सब्जियां थी उसने उसे घरवाली को पकड़ा दी थी फिर वह हाथ मुंह धोने लगा था घरवाली ने सब्जियां निकाल कर देखी थी जिसमें आलू और हरी मिर्च धनिया ही थी उसने मग्न लाल से कहां था टमाटर नहीं लाएं आलू बिना टमाटर के अच्छे नहीं लगते हैं टमाटर से स्वाद बढ़ जाता है ।
 टमाटर बहुत ही महंगे हैं कमला अस्सी रुपए किलो खरीदने कि हिम्मत ही नहीं पड़ती है ऐसा करो आलू को उबालकर हरी मिर्च धनिया नमक कि चटनी बना दें स्वाद अपने आप ही बड़ जाएगा  मग्न लाल ने प्रतिउत्तर में कहा था ।
कमला :-  सब्जी वाला तेल खत्म हो गया था दुकान पर लेने गई थी पोने दो सो रुपए दाम एक किलो का था में एक पांव लेकर आ गई कितना दिन चलेगा वह अपनी ही धुन में बड़बड़ाने लगी थी ।
मग्न लाल:- मुंह में कुल्ला करते हुए कमला महंगाई दिन पर दिन अमरबेल कि तरह पनप रही हैं यह हमारे जैसे कमजोर वृक्ष को कभी भी हरा भरा नहीं होनी देगी उसने दार्शनिक लहज़े से अपना तर्क दिया था ।
मग्न लाल दिहाड़ी मजदूर था सारे दिन पसीना वहां कर तीन सो रूपए ही कमा पाता था पहले कमला भी काम पर जाती थी उसे दो सो रुपए मजदूरी के मिलते थे दोनों के पांच सो रूपए हो जातें थें इन रूपयो से घर खर्च भी चल जाता था व फिर कठिन समय के लिए कुछ बचत भी हो जाती थी चूंकि कमला पेट से थी सातवां महिना चल रहा था फिर शरीर से भी कमजोर थी ऐसे में मग्न लाल ने उससे काम न कराने का फैसला किया था  हालांकि  तीन साल का  बेटा था उसी को पड़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का इरादा था पर कमला कब गर्भवती हो गई थी पता ही नहीं चला था ऐसे में दोनों पति पत्नी ने भगवान का प्रसाद समझकर एक और बच्चा पैदा करना ही उचित समझा था फिर हम दो हमारे दो बेटी कि चाह थी ।
 
मग्न लाल हाथ मुंह धोकर खटिया पर लेट कर कमर सीधी कर रहा था उसने कमला से पूछा था पप्पू किधर है पप्पू बेटे का नाम था  पड़ोस में बच्चों के साथ खेल रहा है आता ही होगा उसने  चूल्हा में आग जलाते हुए कहा था ।
थोड़ी ही देर में पप्पू आ गया था आते ही अपने नन्हे नन्हे पैरों से खटिया पर चढ़ने कि कोशिश कर रहा था पर सफल नहीं हो पा रहा था मग्न लाल करवट बदल कर वात्सल्य भाव से देख कर मन ही मन खुश हो रहा था फिर उससे रहा नहीं गया था मेरा बेटा मेरा राजकुमार मेरा लल्ला  कहते हुए  एक हाथ से उठाकर अपनी छाती पर पप्पू को बैठा दिया था पप्पु पिता कि छाती पर ही लेट गया था वह कभी छाती के वालों पर हाथ फेरता था तब कभी गालों पर गर्दन पर  कमला का चूल्हा जल गया था कंडो को इधर उधर चमीटा  से कर के उसके अंदर साबुत आलू भर रही थी बीच बीच में तिरछी नजर से बाप बेटे के प्यार को देखकर आनंदित हो रही थी उसने आलू भर कर उन्हें गाड़ दिया था फिर वह आटा गूंथ ने लगी थी सहसा पप्पू ने तोतली भाषा में कहा था पप्पा पप्पा मेले पप्पा मुझे साइकिल चाहिए पप्पा पप्पा ला दो न  मग्न लाल के कुछ कहने से पहले ही कमला ने कहा था ला दो न कब से कह रहा है पड़ोस के बच्चे के पास हैं उसे देखकर बहुत मचलता है देख कमला तूं पेट से हैं पता नहीं कब पैसा कि जरूरत पड़ सकती है कुछ पैसा तेरे पास ही रखा है उसे रखा ही रहने दें आगे काम आएगा आज पिता जी का भी फोन आया था कुछ रूपए बैंक खाते में डालने का कह रहे थे मैंने तो कह दिया कमला पेट से हैं में अकेला ही काम पर जा रहा हूं अभी नहीं में रूपया दे सकता तब पिता जी ने क्या कहा वह तो खुन्नस खा गए होंगे कमला ने कहा था ।
नहीं री उन्होंने कहा था बेटा बहू का ख्याल रखना दो पैसे बचा कर रखना परदेश का मामला है कोई किसी का नहीं होता मैं अपना काम निकाल लूंगा बहुत समझदार है हमारे सास ससुर जी भगवान ऐसे सास ससुर सभी को दें कमला ने कहा था ।
दोनों ही के बीच बातों का आदान प्रदान हों रहा था दुनिया जहान कि बातें हों रहीं थीं कमला रोटी पका चुकी थी अब चटनी पीसकर भर्ता बनाने लगी थी उधर पप्पू साइकिल साइकिल कि धून लगाकर पिता कि छाती पर ही सौ गया था शायद सपनों कि दुनिया में पहुंच गया था जहां पर वह साइकिल पर सवार होकर झुग्गी बस्ती में घूम रहा था शायद वह साइकिल पर सवार होकर आसमान में उड़ रहा था शायद वह अपने वाल सखा से कह रहा था देखो देखो मेरे पप्पा साइकिल लाएं हैं कैसी अच्छी चल रही है अच्छी हैं न तभी तो वह नींद में मुस्कुरा रहा था सच सपने कि दुनिया ही अलग है जिनके जागते हुए सपने पूरे नहीं होते जैसे कि कार खरीदने, महंगा लेपटॉप या फिर मोबाइल फोन, घर, बंगला, उन्हें यकिन मानिए नींद के सपनों में यह सब चीजें मिल जाती है जागने पर कुछ मधुर स्मृतियां दिमाग के कंम्पयूटर में सेब हों जाती है जिसकी रील हमारे मस्तिष्क पटल पर चलती रहतीं हैं और हम ताजी उर्जा के साथ आशावादी दृष्टिकोण रखकर कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को साकार रूप देने में सफल हो जाते हैं पर यह कुछ ही कर्म शील व्यक्ति को नसीब होता है।
यूं तो बाहर मास ही त्योहार हैं जैसे कि होली, दीपावली रक्षाबंधन आदि पर दीपावली त्यौहार का अलग ही महत्व है चूंकि ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन धन दौलत कि देवी लक्ष्मी साफ स्वच्छ घर को निर्मल तन मन को देखकर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखतीं हैं इस त्योहार कि महीने से ज्यादा समय से तैयारी होने लगती है चूंकि साफ सफाई पुताई का काम ज्यादा निकलता है ऐसे में कारपेंटर , प्लंबर, पेंटर , दिहाड़ी मजदूर को काम कि कमी नहीं रहती है मुंह मांगे दाम मजदूरी मिल जाती है ।
    उसके घर संसार में नन्ही सी परी बेटी ने पदार्पण किया था शायद वह उसके जीवन में लछमी बन कर आई थी तभी तो मग्न लाल को नियमित काम मिल गया था सहर के नगर सेठ का बंगला था उसकि साफ सफाई पुताई हों रहीं थीं मग्न लाल कि मेहनत ईमानदारी को देखकर सेठ ने उसे घर कि रखवाली के लिए रख लिया था अब वह सारे दिन काम करने वाले मजदूरों पर नजर रखता था छुट्टी होने पर मैन गेट पर सभी मजदूरों के टिफिन बॉक्स झोले चेक करता था मतलब वह मजदूरों कि नजर से घर का मालिक ही था ।
बंगला में से पुराना सामान निकाल कर कवाड़ में बेचा जा रहा था उसी सामान में बच्चों कि साइकिल थी मग्न लाल कि नज़र बार बार साइकिल पर जा रहीं थीं सेठ जी नजदीक ही खड़े हुए थे उन्होंने नजर को ताड़ लिया था तभी तो मुस्कुराते हुए कहा था मग्न तेरा बच्चा छोटा सा है न 
जी जी सर 
तब तूं यह साइकिल ले जाना 
पर सर उसकी बात खत्म भी नहीं हुई थी सेठ जी ने हंसते हुए कहा था हां यह महंगी साइकिल थीं जिसके लिए खरीदी थी वह तो अमेरिका में हैं बेटा बहू हमेशा के लिए वहीं सेटल हो कर रहने लगे हैं फिर में भी अभी दीपावली पर कुछ ही दिनों के लिए यहां पर आया था घर कि साफ सफाई पुताई करा कर वापस चला जाऊंगा तुम्हें ही यह बंगला देखना है ऐसा करो तुम झुग्गी बस्ती से सर्वेंट क्वार्टर में रहने लगना दीपावली के बाद रहने आ जाना ।
शाम को मग्न लाल साइकल के साथ झुग्गी बस्ती पहुंचा था पप्पू ने दूर से ही पिता और साइकल को देखकर हुए नन्हे पैरों से दौड़ लगा दी थी यह कहते हुए कि मां मां देखो पप्पा साइकिल ले आएं है मेरे अच्छे पप्पा वह मग्न लाल के पैरों में लिपट कर खिल खिला कर हंसने लगा था क्योंकि आज सारे जहां कि खुशियां उसकी जो मुठ्ठी में थी। 

Comments

यह कहानी दिहाड़ी मजदूर कि आर्थिक परेशानी को दर्शाती हैं जो कि न ही अच्छा खाना खा सकता है और न ही बच्चे कि साईकिल कि ख्वाइश पूरी कर सकता है ।

Popular posts from this blog

दलदल एक युवा लड़के कि कहानी

वह एक वर्षांत कि रात्रि थी मेघ गर्जन करते हुए कड़कती बिजली के साथ घनघोर वर्षा कर रहे थे ऐसे ही रात्रि में परेश होटल के कमरे में एक युवा शादी शुदा महिला के साथ लिपटा हुआ था  महिला के कठोर नग्न स्तनों का नुकिला हिस्सा उसकी छाती पर गढ़ रहा था वातावरण में गर्म सांसें के साथ तेज सिसकारियां निकल रही थी सांगवान का डबल बैड पलंग पर मोंटे मोंटे गद्दे कांप रहे थे पलंग का शायद किसी हिस्से का नट बोल्ट ढीला था तभी तो कि कुछ चरमरा ने कि आवाज आ रही थी  साथ ही महिला के मुख से और तेज हा ओर तेज शाबाश ऐसे ही ... .. आह आह सी सी बस बस अब नहीं छोड़ो टांग दर्द  कर रही है बस बस  पर परेश  धक्के पर धक्का दे रहा था फिर वह भी थम गया था अपनी उखड़ी सांसों के साथ चूंकि परेश पुरूष वैश्या था उसकी अमीर हर उम्र कि महिला थी वह इस धंधे में नया नया आया था  पर जल्दी ही अमीर महिलाओं के बीच फेमस हो गया था उसका कारण था उसका सुंदर सुडौल शरीर और बात करने का सभ्य।  ढग फिर वह अपने काम को पूरी इमानदारी से निर्वाह करता था मतलब उसकी ग़ाहक को किसी भी प्रकार कि शिक़ायत नहीं रहती थी । खैर सांसें थमते ही ...

दो गज कि दूरी

यूं  सेठ लछमी चंद को रूपयों पैसे कि कोई भी तंगी नहीं थी भगवान का दिया हुआ सब कुछ था दर्जनों  कारे  बंगले थे हजारों  करोड़ रुपए कि (रियल एस्टेट) कम्पनी के मालिक थे  अनेकों शहरों में व्यापार फैला था सेकंडों नोकर चाकर थे पावर इतना कि बढ़े बढ़े मंत्री चाय पीने को आते थे उच्च पदों पर बैठे सरकारी मुलाजिमों से अच्छा यराना था ऐक फ़ोन पर फाइलों में साइन करा लेने का अधिकार रखते थे वो बात अलग थी कि सेठ समय समय पर अपनी यारी नोटों के बंडल भेंट रूप में देकर निभाते रहते थे  खैर पैसे से कैसे पैसे बनाए जाते थे उन्हें हर गुर बखूबी आता था सेठ जी कि उम्र लगभग साठ साल के आसपास कनपटी पर सफेद बाल थुलथुल शरीर गोरे चिट्टे मध्यम कद चेहरे पर तेज पर शरीर में बहुत सारी बिमारियों ने बसेरा कर रखा था जैसे शुगर ब्लेड प्रेशर गैस आदि आदि फिर भी दिन भर भागदौड़ कर रात्रि  दो बजे तक हिसाब किताब में ऊलछे रहते थे यू तो एकाउंट को सम्हालने वाले सी ऐ भी थे पर उनके ही हिसाब किताब को चेक करते थे विश्वास अपने रोम पर भी नहीं था  अर्धांगिनी कभी कभी टोकती तब यू कहकर टरका देते कि बस अब आख़री साल ...

पति-पत्नी और वो किस्सा

             ऐक था राजा उसका ऐक राजकुमार था राज्य में सब कूशल मंगल था ऐक दिन राजा राजकुमार को राज सौंप कर तीर्थ यात्रा को निकल गया राजा के जाने के बाद राजकुमार अपनी सूझबूझ से राज्य चलाने लगा था चारो ओर शांति समृद्धि कायम हो रही थी जो कुछ चाटूकारों को अच्छी नही लगती थी  ऐक दिन ऐक गरीब ब्राह्मण राज दरबार में आया था उसे अपनी पुत्री का विवाह करना जा चूकि गरीब होने के कारण धन नहीं था पत्नी के बार बार कहने पर वह आया था पर ब्राह्मण सिद्धांत का पक्का था बिना कुछ दिए हुए भिक्षा भी नहीं लेता था खैर राज दरबार में ऊसका यथोचित सत्कार किया गया था राजकुमार ने आने का कारण पूछा तब ब्राह्मण ने कहा हे राजन मुझे अपनी कन्या का विवाह करना है मेरे पास धन की कमी है अतः मुझे आपसे आर्थिक मदद चाहिए तब राजकुमार ने कहा हे ब्राह्मण आपके लिए रात को खोल देता हूं आपको जितना भी लगे आप ले जा सकते हैं तब ब्राह्मण बोला नहीं नहीं राजन मैं फ्री में किसी से दान भी नहीं लेता मैं आपको एक कागज दे रहा हूं वक्त आने पर इसे पढ़िए गा बहुत काम आएगा खैर ब्राह्मण कागज दे कर धन लेकर अपने घर रवाना ह...