Skip to main content

Featured Post

सूर्य का प्यार चांदनी से कहानी

 बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं  ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ  हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं  मैंने कहा जी  तब सर को आप मेरे घर आ जाईए  चाय पीते हैं  मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले  उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार...

धोखा कहानी



 भादों कि अंधियारी रात में बादल गरजते हुए चमकते हुए धरती पर मोटी मोटी बूंदें बिखेर रहे थे वातावरण में मेंढक झींगुर कि मिलीं जुली आवाजे सुनाई दे रही थी कहीं कहीं दूर रोने जैसी आवाजें सुनाई दे रही थी शायद कोई कुत्ता रो रहा था ऐसे ही समय में जेल कि चारदीवारी के अन्दर कैदी अपनी अपनी बैरकों में नींद के आगोश में समाए हुए थे कुछ तो सपने में अपने आप को जज साहब के सम्मुख उपस्थित होकर बकिलौ के तर्क वितर्क सुन रहे थे कुछ तो अपने आप को अपनी पत्नी या प्रेमिका से प़ेमलाप में मग्न थे कुछ तो जेल से रिहा होकर घर जा रहे थे कुछ तो उस समय को कोश रहे थे जब उन्होंने जाने अंजाने में अपराध किया था उन्हीं कैदियों के बीच में अपने चट्टे पर कैदी नंबर 376 लेटा हुआ था परन्तु उसकी आंखों से नींद कोसों दूर थी वह बेचैनी से करवट बदल रहा था साथ ही सिसक रहा था क्या था वह और अब क्या से क्या हो गया था वह अतीत में खो गया था ।

वह भी एक वर्षांत कि रात्रि थी कार हाइवे पर अंधेरे को चीरती हुई सरपट दौड़ रही थी सहसा उसे रौशनी में एक तरूणी दिखाई दी थी जो शायद बस का इंतजार कर रही थी उसके हाथ में सूटकेस था देह पर महिलाओं वाला रेनकोट था जो उसे वारिस से बचा रहा था उसने कार धीमी कर के कलाई घड़ी पर नज़र डाली थी रात्रि के बारह बज रहे थे ऐसे समय में हाईवे पर एक अकेली लड़की का खड़ा होना समझ से परे था हालांकि बगल में ही ढाबा था जहां पर बहुत सारी यात्री बसें खड़ी हुई थी मुसाफिर चाय नाश्ता कुछ खाना खा रहे थे शायद वह भी इन्हीं बसों में सफर कर रही थी शायद उसे अन्य शहर जाना था उस रुट पर वह बसे नहीं जा रहीं थीं उसने कार उसके पास खड़ी की थी सीसे नीचे कर दिए थे जिससे से वारिस कि बूंद अन्दर जा रही थी ।

क्या आप मुझे लिपट दें सकतें हैं दरअसल में जिस बस में आई थी वह अगले चौराहे से उज्जैन के लिए मुड़ जाएंगी और मुझे इन्दौर जाना हैं उस युवती ने सुरीली आवाज में कहा था ।

जी बिल्कुल ।

उसने पिछली सीट पर अपना सूटकेस रख दिया था साथ ही जल्दी से रेनकोट उतार कर पीछली सीट पर सलीके से रख दिया था फिर वह उसके बगल में बैठ गई थी उसने कार कि अंदर कि लाइट जला दी थी देखा वह एक खूबसूरत अप्सरा जैसी युवती थी गोरी चिट्ठी सुराहीदार गर्दन बढ़े बड़े कजरारे नैन  सूतबा नाक पतले पतले गुलाबी अधर मध्यम कद उम्र के हिसाब से भरा हुआ बदन फिर जींस उसके उपर गुलाबी टी शर्ट जो उसकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहे थे 

आप सीट बैल्ट लगा लिजिएगा उसने कहा था ।

कार डामर कि सड़क पर सरपट दौड़ रही थी बारिश कि मोटी मोटी बूंदें विंड स्क्रीन से टकरा रही थी उसने म्यूजिक सिस्टम चालू कर दिया था धीमी आवाज में लता मंगेशकर जी का दर्द भरा गीत बज रहा था दोनों ही खामोश थे आखिर उसने क्या मैं जान सकता हूं कि आप इन्दौर क्यों जा रही है ।

जी मेरा पी एस सी का एग्जाम हैं हालांकि परशो हैं फिर भी मैं एक दिन जल्दी जा रही हूं कारण सफर कि थकान भी निकल जाएंगी व सीलेबस को रिपीट कर लूंगी ।

अच्छा अच्छा आप का नाम ।

चांदनी आहूजा खनकाती आवाज में कहा था ।

जी मे पुनीत सिंह राजपूत पेशे से आर्किटेक्ट उम्र चोबीस साल तीन महिना चार दिन एक घंटा तीस मिनट पन्द्रह सैकंड।

उसके एक ही सांस में परिचय देने पर वह खिलखिलाकर हस पड़ी थी फिर उसने कहा था मिस्टर पुनीत आप लाजवाब  सखतियत के मालिक हों निश्चय ही आप से आकस्मिक मुलाकात यादगार बन जाएंगी ।

दोनों ही घुल मिल गए थे एक दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते थे जैसे कि आप कि कोई गर्लफ्रेंड या फिर ....   तीन सो किलोमीटर का सफर बातों बातों में ही खत्म हो रहा था इन्दौर शहर में कार प्रवेश कर गयी थी पुनीत ने कहा कि आप को कहां छोड़ूं तब मिस चांदनी ने कहा यह शहर मेरे लिए अनजान हैं आप किसी अच्छे होटल में छोड़ दिजिएगा तब पुनीत ने सकुचाते हुए कहा था देखिए मिस अगर आप चाहें मेरे फ्लेट में रह सकतीं हैं हालांकि मे अकेला रहता हूं ।

मिस चांदनी ने थोड़ी देर विचार किया था फिर हां कह दी थी  डामर कि सड़क मार्ग का सफर तय मंज़िल कि जगह अब फ्लेट के बैडरूम तक पहुंच गया था आलीशान बैड पर दो अनजाने एक होने के लिए संघर्षरत थे बाहर अभी भी जोरदार वारिस हो रही थी खिड़की के बाहर नीम के पेड़ कि पत्तियां कांप रही थी और अंदर बैड भी चर चर कर कांप रहा था फर्श पर देह के कपड़े अस्त व्यस्त बिखरे हुए पड़े थें पुनीत के नथुनों में अजीब सी गंध समां रही थी जो मिस चांदनी कि देह से निकल रही थी जिस गंध मे गती थी कशिश थी समर्पण भाव था प्यार था तृप्ति थी जो गंध कुछ पल के लिए परमानंद के पास पहुंच गयी थी।

मिस चांदनी के मोबाइल फोन पर मेल आया था उसके एग्जाम कि तारीख़ एक सप्ताह आगे हो गई थी  उसने घर पर पिता से बात कि थी साथ ही कहा था कि वह होटल में ठहरी हुई है जो कि बहुत ही अच्छा है उस होटल का स्टाफ में अधिकांश महिलाएं ही हैं वह हर प्रकार से सुरक्षित है एग्जाम देने के बाद ही वह आएगी ।

एक सप्ताह जो कि उसके जीवन कि दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला था पुनीत जैसे खूबसूरत लड़के का साथ वह कभी भी किसी समय उससे चिपट जाती थी दैहिक सुख अलग अलग अंदाज से ले रहीं थीं उसका मन मस्तिष्क लगातार उर्जा से परिपूर्ण हो रहा था जो उसे पड़ने में याद करने में मददगार हो रहा था फिर वह एग्जाम देकर वापस अपने शहर निकल गई थी ।

  पुनीत को वह गंध परेशान कर रही थी उसके नथुनों के रास्ते से शरीर के रोम रोम से बाहर निकल रही थी हर समय शरीर गर्म रहने लगा था देह हमेशा वहीं सुख हासिल करना चाहती थी कुल मिलाकर वह अर्द्ध विक्षिप्त हालत में पहुंच गया था तभी तो वह मिस चांदनी को बार बार फोन लगा कर अपनी दिमागी दशा का बयां कर रहा था विडीयो कालिंग कर कभी रोता कभी हाथ जोड़कर विनती करता कहता चांदनी मैंने तो तुम्हें अपने दिल दिमाग में बसा लिया में तुमसे ब्याह करना चाहता हूं तुम्हारे साथ जन्मों जन्मों तक रहना चाहता हूं पर चांदनी तो निर्मोही बन गई थी हालांकि उसने समझाया था देखो पुनीत हमारे तुम्हारे बीच जो कुछ भी हुआ वह शरीरों कि आवश्यकता है यानी दैहिक प्यास इसका यह मतलब तो नहीं कि हम एक दूसरे को प्यार करते हैं जी नहीं कभी नहीं मुझे अपना कैरियर बनाना है और हां मेरी सगाई हो गई है मेरा मंगेतर तुम से ज्यादा हाट सुन्दर मजबूत देह कद काठी का मालिक है जो एक पुलिस अधिकारी हैं हमारे बीच पति पत्नी जैसे संबंध पिछले तीन साल से चल रहे हैं हम दोनों खुले आजाद ख्यालों के है  मुझे विश्वास है कि मैं पी एस सी क्वालीफाई कर आई ए एस अफसर बनूंगी फिर मैं अपने मंगेतर के साथ  ब्याह कर लूंगी मुझे तुमसे कोई लेना देना नहीं उसने मोबाइल नम्बर ब्लेक लिस्ट में शामिल कर दिया था ।

शहर का उभरता हुआ आर्किटेक्ट जो अपने हुनर से खूबसूरत बंगलों कि डिजाइन कंप्यूटर आ कागज़ पर कुछ ही समय में तैयार कर देता था वह खूबसूरत युवती के माया जाल में उलझकर तड़प रहा था उसे हर पल हर समय मिस चांदनी कि मनमोहन छबि उसकि कामुक अदाएं , अंदाज , मचलता योवन दिमाग को झकझोर रहा था तभी तो वह शराब का सहारा लेने लगा था धीरे धीरे उसकी शराब उसके उभरते हुए कैरियर के लिए बीच में दीवार बन कर खड़ी हो गई थी बाजार से उसका नाम गायब हो गया था  एक दिन वह शराब में मदहोश होकर मिस चांदनी के गांव जा पहुंचा था फिर क्या उसकी बुरी तरह से  ...   कि गयी थी मिस चांदनी ने मंगेतर के साथ मिलकर नारी देह  शील भंग छेड़छाड़ कि रपट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी वह जैल पहुंच गया था जिसे कैदी नंबर तीन सो ७६ के नाम से जाना जाता है ।

समाप्त

यह कहानी आप को कैसी लगी कमेंट कर बताइएगा आपका दोस्त काका.... नमस्कार धन्यवाद 


Comments

Popular posts from this blog

बड़ा दिन कविता

 आज तो बड़ा दिन था  पर पता नहीं चला बिना हलचल के ही गुजर गया रोज कि भाती सूरज उषा के साथ फाग खेलता आया संध्या के साथ आंख मिचौली करता चला गया चतुर्थी का चंद्रमा उभरा अपना शीतल प्रकाश बिखेर चल दिया तारों कि बारात आकाश में उतर मोन दर्शक बन चहुं ओर बिखर गई रोज कि भाती लोगों कि भीड़ अपना अपना कर्म कर सो गई पंछियों के समूह प्रभात के साथ कलरव का गान कर संध्या आते गुनगुनाते चहचहाते पंखों को फड़फड़ाते घोंसलों में चलें गये  हर दिन बड़ा दिन ऐसा कहते हमें समझाते गये।।

तुम कहां हो

 तुम कहां हो? कहां नहीं हों ? दोनों अनंत काल से चले आ रहें शाश्वत प़शन है इनके उत्तर भी अनंत काल से  शाश्वत हैं। प़भु के बगैर होना तो दूर कल्पना भी संभव नहीं तुम सर्वत्र हो प़भु कण कण में समाए हों प़भु तुम यहां भी हों वहां भी हों आपके बिना कहते हैं कि  पत्ता भी नहीं हिल सकता मंद मंद शीतल पवन नहीं वह सकतीं कल कल करती नदियां नही बह सकतीं हिलोरें मारकर विशाल सागर  अपनी सीमा में नहीं रहता न ही सूर्य अपनी तपिश बिखेर कर हमें रोशनी देता न ही चांद दीए जैसी रोशनी से हमें  शीतलता देता  पूछता हूं प़भु तुम कहां हो। हे प्रभु जब से हम मानव कि अगली पीढ़ी से लेकर  आखिर पीढ़ी तक यह प़शन हमें तबाह किये हुए हैं  बर्बादी के द्वार पर खड़ा किए हुए हैं हे प्रभु प़शन अटपटा सा है पर शब्दों कि गूंज उत्तर के रूप में होती है पर परतीत नहीं होती  हे प्रभु कभी कभी लगता है कि आप हमारे अन्तर मन में हों  तब कभी कभी लगता है कि आप कण कण में हों  तब कभी कभी लगता है कि दीन हीन लाचार अपाहिज मानव  पशु पंछी कि देखभाल करने में  हमें भूल गए हों  लेकिन यह सच है...

दलदल एक युवा लड़के कि कहानी

वह एक वर्षांत कि रात्रि थी मेघ गर्जन करते हुए कड़कती बिजली के साथ घनघोर वर्षा कर रहे थे ऐसे ही रात्रि में परेश होटल के कमरे में एक युवा शादी शुदा महिला के साथ लिपटा हुआ था  महिला के कठोर नग्न स्तनों का नुकिला हिस्सा उसकी छाती पर गढ़ रहा था वातावरण में गर्म सांसें के साथ तेज सिसकारियां निकल रही थी सांगवान का डबल बैड पलंग पर मोंटे मोंटे गद्दे कांप रहे थे पलंग का शायद किसी हिस्से का नट बोल्ट ढीला था तभी तो कि कुछ चरमरा ने कि आवाज आ रही थी  साथ ही महिला के मुख से और तेज हा ओर तेज शाबाश ऐसे ही ... .. आह आह सी सी बस बस अब नहीं छोड़ो टांग दर्द  कर रही है बस बस  पर परेश  धक्के पर धक्का दे रहा था फिर वह भी थम गया था अपनी उखड़ी सांसों के साथ चूंकि परेश पुरूष वैश्या था उसकी अमीर हर उम्र कि महिला थी वह इस धंधे में नया नया आया था  पर जल्दी ही अमीर महिलाओं के बीच फेमस हो गया था उसका कारण था उसका सुंदर सुडौल शरीर और बात करने का सभ्य।  ढग फिर वह अपने काम को पूरी इमानदारी से निर्वाह करता था मतलब उसकी ग़ाहक को किसी भी प्रकार कि शिक़ायत नहीं रहती थी । खैर सांसें थमते ही ...