घर दामाद बनना हर किसी के बस बस कि बात नहीं दिल से, दिमाग़, से, मजबूत होना पड़ता है फिर,कभी कभी अपमान भी झेलना पड़ता है वह भी साले,या,सास, ससुर साले कि पत्नी फिर अपनी ख़ुद कि, अर्धांगिनी शेरनी बनकर दहाड़ मारने लगती है कभी कभी तो अपमान के घूंट पानी कि तरह पी कर रहना पड़ता है कुल मिलाकर अपना आत्म सम्मान दांव पर लगा कर बेशर्म होकर ससुराल कि रोटीयां तोड़ने पड़ती है पर राम वरन हालांकि घर जमाई था या यूं कहें कि मजबूर होकर घर जमाई बनना पड़ा था या फिर पत्नी के प्रेम में बंध गया था तभी तो वह अपमान पर अपमान सह कर ससुराल में ही रह रहा था कुल मिलाकर वह मासूम जमाई था या फिर अपने छद्म रूप से यह सब कुछ सह रहा था ।
रामवरण दांपत्य सूत्र में बंध गया था उसे सुंदर सुडौल रूपवान शुशील पत्नी मिली थी जिसका नाम रमा देवी था जैसा कि भारत में रिवाज था कि शादी होते ही वेटी पराई हो जाती है उसके सुख दुःख पति ही की जुम्मेवार होती है अगर पति अच्छा पैसा कमाता है तब जीवन खुशहाल रहता है वरना सास ससुर देवर जेठ जेठानी के ताने सुनने पड़ते हैं । यहीं सब कुछ हों रहा था रमा देवी के साथ एक दिन वह थकी हुई थी हल्का हल्का सा ज्वर था इसलिए आराम कर रहीं थीं तभी जेठानी पैर पटकते हुए आई थी हा तो महारानी जी आराम फरमा रही है में जो हूं इनकी नौकरानी जो इन्हें और इनके पति को खाना थोप थोप कर खिलाएं और फिर इनके नखरें सुनें रमा ने प्रत्युत्तर में कहा था दीदी जरा तबियत बिगड़ी है मैं उसकी बात समाप्त भी नहीं हों पाई थी तभी सासू जी ने कहा था छोटी बहू बहाने बनाना तो कोई तुमसे सीखें दूसरा तुम्हारा निट्ठल्ला पति उसे कही भी नौकरी नहीं मिल पा रही है सारे जीवन कि कमाई उसे पढ़ाने में ही खर्च कर दी है अजी सरकार कि नौकरी नहीं मिली तब किसी भी कंपनी में काम तो कर सकता था हर जगह रोड विल्डिंग के बढ़े बढ़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं पर यह महारानी तो उसे पल्लू से बांध कर रखतीं हैं बड़बड़ाने लगी थी सासू मां इस अपमान पर रमा के आंसू निकलने लगे थे रामवरण कहीं गया हुआ था उसने फोन लगाकर रो रो कर सब हाल सुनाया था फिर मायके पिता मां को भी फिर क्या थोड़ी देर बाद ही पिता जी कार लेकर आ गये थें उन्होंने समधी समधन को खरी खोटी सुनाई थी साथ ही बेटी को तैयार होने के लिए कहा था परन्तु रमा अकेले नहीं जाना चाहतीं थी उसने पति को भी साथ चलने के लिए कहा था ।
अब रामवरण घर जमाई वन गया था उसे खुद के खर्च हेतु पैसे पत्नी से लेना पढ़ते थे और बेचारी पत्नी भी मां पिता जी के रहमो करम पर थी उनके सामने कब तक हाथ फैलाए कब तक भीख मांगे उसकी आत्मा उसे धिक्कार रहीं थीं उसने पति को समझाया था कि ऐसा क्यों नहीं करते कोई छोटा मोटा काम धंधा करो या फिर किसी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आप नौकरी तलाश करिए में मानती हूं कि आप ने बहुत ही पढ़ाई लिखाई कि हैं इसलिए आप के पास डिग्री हैं देखो मुझे भाभीजी के सामने शर्मिंदगी महसूस हो रही है और वह भी मां को ताने देती है आप को कुछ न कुछ तो काम करना ही पड़ेगा समझें यह मेरे आत्म सम्मान कि बात हैं पर रामवरण को तो मुफ्त का खाना अच्छे कपड़े खर्च मिल रहा था घर का दामाद होने पर इज्जत भी मिल रही थी इसलिए वह पत्नी कि सलाह को दरकिनार रख रहा था या फिर यूं कहें कि वह अकर्मण्यता का आदी हो गया था ।
सुबह सुबह का समय था गो साला से दूध दही दुकान पर कम जा रहा था कहीं न कहीं नौकर गायों को दाना पानी हरी भरी घांस खिलाने में लापरवाही कर रहे थे या फिर दूध दही घी खुद के उपयोग में लें रहें थें पक्का तो नहीं कहा जा सकता परन्तु दुकान कि आमदनी कम होने लगीं थी इसलिए साले ने एक दिन कहां था कि सुनिएगा जब तक आप कि नौकरी नहीं लगती आप सुबह पांच बजे से गौ शाला को देखिएगा और हा शाम को भी अपने सामने उनका दाना पानी हरा चारा ...
रामवरण ने कुछ समय तक तो अपनी ड्यूटी निभाई थी फिर जल्दी ही लापरवाह हो गया था अब वह सुबह लेट तक सोकर उठने लगा था तभी तो एक दिन साले साहब ने डपटकर कहा था कि माना कि आप मेरे बहनोई है मैं बहनोई के नाते आपकी बहुत इज्जत करता था पर अब आप यहां पर मुफ्त कि रोटीयां खानें के आदी हो गए हैं अब आप को या तो काम करना पड़ेगा वरना आप यहां से जा सकते हैं और हा हम से बहुत बड़ी भूल हुई थी जो कि तुम्हारे जैसे कामचोर से अपनी बहिन का व्याह किया ।
साले कि बात पर रामवरण का हृदय छ्लनी छ्लनी हों गया था एसा तिरस्कार अपमान उसका कभी भी नहीं हुआं था उधर पत्नी को भी बुरा लगा था उसका रो रो कर बुरा हाल था उसे एक और जहां पति पर गुस्सा आ रहा था वही दूसरी ओर दया तभी तो उसने रो रो कर कहां था अब अपमान बर्दाश्त नहीं होता आप को काम करना पड़ेगा भले ही आप कहीं भी मेहनत मजदूरी करें ।
पत्नी के आंसू से रामवरण का आत्म सम्मान जाग उठा था तभी तो वह एक दिन गायब हो गया था घरवालों ने उसे खोजने कि बहुत कोशिश कि थी पर उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था दूसरी ओर रमा से उसके माता पिता भाई भाभी ने दूसरे व्याह का कहा था परन्तु उसे विश्वास था कि रामवरण एक दिन उसे लेने के लिए ज़रूर आएगा ।
रामवरण का आत्म सम्मान जाग उठा था ससुराल से भागने के बाद सूदूर दूर शहर जा पहुंचा था उस शहर में चारों ओर बहुमंजिला इमारत बन रही थी हजारों आदमी काम कर रहे थे उसने भी एक दो जगह काम नौकरी के लिए बात कि थी उसे जल्दी ही नौकरी मिल गई थी अपने कुशल प्रशासक, व्यवहार से काबिलियत से सभी का दिल जीत लिया था फिर उसने कुछ मजदूर, कारपेंटर, सरिया बांधने वाले लोगो कि टीम इकट्ठी की दूसरी कंपनी में ठेके पर काम लेकर चालू कर दिया था देखते ही देखते उसका काम चल निकला था उसके मन में आंखों के सामने अपने घर पर कामचोर कि उपाधि फिर ससुराल का अपमान पत्नी के आंसू बार बार किसी फिल्म के दृश्य जैसे दिखाई देते थे वहीं दृश्य उसे मजबूत कर रहे थे तभी तो रात दिन वह मेहनत कर रहा था कभी कभी पत्नी का मासूम उदास चेहरा जो आंसुओं से भींग रहा था वह आ जाता था तब वह मन ही मन कहता था कि बस मेरी प्रियतमा कुछ सालों तक इंतजार करना फिर देखना एक दिन तुम्हारा यह निट्ठल्ला पति कामचोर दामाद एक दिन तुम्हें कारों के काफिले के साथ लेने आऊंगा फिर सचमुच ही वह देखते ही देखते पांच हजार करोड़ रुपए कि कंपनी का मालिक बन गया था उसके पास हजारों इंजीनियर सुपरवाइजर, लाखों मजदूर काम कर रहे थे नेशनल हाईवे,के बड़े बड़े प्रोजेक्ट थें आदि
कुछ सालों बाद वह पहले घर पर कारों के काफिला के साथ आया था साथ ही ढेरों उपहार जैसे कपड़े , मिठाई फल फूल लेकर आया था माता पिता भाई भाभी,सभी से मिलकर वह ससुराल जा पहुंचा था सभी लग्जरी कार थी ससुराल के सभी सदस्य सभी लोग आश्रय चकित थें परन्तु रमा खुशी से चहक उठी थी उसने चिल्ला कर कहा था देखो देखो मेरा पति मेरा रामवरण मुझे लेने आया है और सचमुच रामवरण ही था जिसकी चाल ढाल में रइसी झलकती थी जिसके आस पास बाडी गार्ड का घेराव था उसने साले से कहां था कि में अपनी पत्नी को लेने आया हूं और हां भाई साहब आप ने अगर मेरा अपमान नहीं किया होता तब में आज पांच हजार करोड़ रुपए कि कंपनी का मालिक नहीं होता आप से मुझे कोई भी शिकायत नहीं है आप ने ही मेरे आत्म सम्मान को जगाया था जिससे मे मासूम जमाई कामचोर दामाद से वाहर निकल सका आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।
जिसका आत्म सम्मान जाग जाता है वह संसार के हर प्रकार कि मंज़िल सुख धन दौलत पा जाता है ।
Comments