Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

Featured Post

सूर्य का प्यार चांदनी से कहानी

 बात लगभग लगभग पांच साल पुरानी है ऐक दिन मेरी साइट पर मेरा रोलर आपरेटर जों कि कंपनी से दस दिन कि छुट्टी लेकर गया था छुट्टी से आने के बाद मुझे अपने किराए के घर में चाय के लिए बुलाया चलिए पहले में अपना परिचय दे दूं मेरा नाम प्रेम कुमार हैं में मल्टीनेशनल कंटैकसन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं चूंकि मैं टीम लीडर हूं ऐसे में टीम के सभी सदस्यों से काम के बाद भी उनसे मेल मिलाप उनके दुख सुख का ख्याल रखना मेरी जुम्मे दारी बनतीं है या यूं कहें कि मेरी ड्यूटी हैं  ठंड का समय था वातावरण में सर्द हवाएं के साथ  हल्की हल्की ओस कि बूंदें भी आ रही थी कुलमिलाकर हड्डियों को हिलाने वाली सर्दी थी ऐसे मौसम में भी साइट पर मेहनत कश मजदूर गर्म कपड़े पहनकर काम कर रहे थे में और मेरे मातहत टेक्निकल उनका सहयोग कर रहे थे तभी सूर्य का फोन आया था सर क्या आप साइट पर हैं  मैंने कहा जी  तब सर को आप मेरे घर आ जाईए  चाय पीते हैं  मैंने कहा सूर्य आप कि छुट्टी तों दस दिन कि थी फिर दो दिन पहले  उसने कहा सर मै अपनी पत्नी को लेने गया था जैसे कि हमारे समाज में शादी के चार...

नर्क का रास्ता

 सुना है कि नर्क भी होता है । जहां आत्मा को कष्ट भोगना पड़ता है। सारे जीवन का लेखा-जोखा देवदूत  आत्मा के सामने रखते हैं  फिर न्यायालय जहां उनके भी  न्यायमूर्ति न्याय के लिए  आत्मा से सवाल जवाब करते हैं । चूंकि सुना है कि वहां पर काले कोट  का वकील नहीं होता  जो वहस कर , दंड से मुक्त करा दें  या फिर किसी न्यायालय  के न्यायाधीश को  कुछ रकम या धन  क्लर्क के माध्यम से  पहुंचा दें ? चूंकि यह व्यवस्था वहां नहीं है । इसलिए आत्मा को ही परमात्मा से सवाल जवाब करने पड़ते हैं । जैसे कि सारे जीवन क्या किया  मानव मूल्य का कितना  पालन किया ? माता पिता, बुजुर्ग,कि  सेवा कि या नही ? परिवार के प्रति वफादार रहें  कि नहीं । तुम पति-पत्नी बन गये थे  समाज ने तुम्हरा व्याह कराया था  फिर क्यों संभोग सुख के लिए पर पुरुष  पर नारी का उपयोग किया ! जल का कैसा उपयोग किया  जमीं के लिए कितना छूठ बोला  वनस्पतियों की इज्जत कि  उन्हें पानी दिया कि नही ? खुद के सुख के लिए या व्यापार के लिए कितने  पेड़ पोंधे क...

" जिदंगी का सफ़र " कविता चिंतन

 जिदंगी तेरी परिभाषा क्या है  क्या बताएंगी ? क्या कुछ कहेंगी  या फिर मोन ही रहेंगी   तेरी यात्रा मां  के गर्भ से उत्पन्न हुई  जहां तुझे पृथ्वी पर  लाने के लिए  अस्पताल में  मां दर्द से व्याकुल हो कराह रही थी ! पिता अस्पताल के काउंटर पर  फीस जमा कर रहा था , बार बार नर्स डाक्टर से  तुझे तेरी मां को सकुशल  रखने कि गुहार लगा रहा था । खैर अस्पताल के बैड पर से  पहली यात्रा शुरू हुई थी  तेरी  रोने कि किलकारी  से माता-पिता कुटुंब जन  खुशी से झूम उठे थे । फिर भगवान को बार-बार धन्यवाद कह रहे थे ।  था व्याह  अब क़ानून समाज  से डर नहीं लगता था  दो शरीर एक जान थे  संभोग का आनंद लें रहें थे  फिर जन्मे थें बच्चे  जो थे अपने  चूंकि उनके भविष्य  का ख्याल था  इसलिए धन दौलत इकट्ठा करने  का ख्याल था! अर्थ के लिए संघर्षरत हुए  >  व्यापार कहीं नौकरी कि  छल कपट से पैसा कमाया  फिर घर बनाया ! जिंदगी छल कपट से आगे बढ़ीं ! फिर मां बाप बुढ़ा हो गए...

जिदंगी का सफ़र; कविता चिंतन

 जिदंगी तेरी परिभाषा क्या है  क्या बताएंगी ? क्या कुछ कहेंगी  या फिर मोन ही रहेंगी   तेरी यात्रा मां  के गर्भ से उत्पन्न हुई  जहां तुझे पृथ्वी पर  लाने के लिए  अस्पताल में  मां दर्द से व्याकुल हो कराह रही थी ! पिता अस्पताल के काउंटर पर  फीस जमा कर रहा था , बार बार नर्स डाक्टर से  तुझे तेरी मां को सकुशल  रखने कि गुहार लगा रहा था । खैर अस्पताल के बैड पर से  पहली यात्रा शुरू हुई थी  तेरी  रोने कि किलकारी  से माता-पिता कुटुंब जन  खुशी से झूम उठे थे । फिर भगवान को बार-बार धन्यवाद कह रहे थे ।  था व्याह  अब क़ानून समाज  से डर नहीं लगता था  दो शरीर एक जान थे  संभोग का आनंद लें रहें थे  फिर जन्मे थें बच्चे  जो थे अपने  चूंकि उनके भविष्य  का ख्याल था  इसलिए धन दौलत इकट्ठा करने  का ख्याल था! अर्थ के लिए संघर्षरत हुए  >  व्यापार कहीं नौकरी कि  छल कपट से पैसा कमाया  फिर घर बनाया ! जिंदगी छल कपट से आगे बढ़ीं ! फिर मां बाप बुढ़ा हो गए...